AAP सरकार के छह साल पूरे होने पर CM केजरीवाल ने दिल्लीवासियों का जताया आभार
NDTV India
14 फरवरी 2015 को अरविंद केजरीवाल ने 70 में से 67 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी और शपथ ली थी. इसके बाद बीते साल 16 फरवरी 2020 को 70 में से 62 सीटें जीतकर अरविंद केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बने.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार के तीसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्लीवासियों का आभार जताया. सीएम केजरीवाल ने कहा, 'एक साल पहले आप सभी ने अपने बेटे को दिल्ली की सेवा करने का एक और मौका दिया. बहुत कठिन साल था, लेकिन हम सब दिल्ली वालों ने मिलकर एक परिवार की तरह काम किया और पूरी दुनिया में दिल्ली का नाम रोशन किया. कोरोना महामारी के बीच दिल्ली के सभी लोगों ने सरकार के साथ मिलकर शानदार काम करके दिखाया है. कोरोना के खिलाफ दिल्ली सरकार के होम आइसोलेशन, प्लाज्मा बैंक और ऑक्सीमीटर जैसे कामों की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है.'More Related News