AAP विधायक सोमनाथ भारती ने हनीट्रैप में फंसाने का लगाया आरोप, बोले- दो बार कोशिश की गई
AajTak
दिल्ली के मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती ने दावा किया कि बुधवार से उन्हें हनीट्रैप में फंसाने के दो प्रयास किए जा चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इसके पीछे बीजेपी का हाथ है.
आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने गुरुवार को आरोप लगाया कि बीजेपी उनकी पार्टी के विधायकों को पैसे का लालच देने में विफल रहने के बाद उन्हें हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश कर रही है. इसके लिए उन्होंने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल, मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती ने दावा किया कि बुधवार से उन्हें हनीट्रैप में फंसाने के दो प्रयास किए जा चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इसके पीछे बीजेपी का हाथ है क्योंकि वह आप विधायकों को पैसे या केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जांच की धमकी देने में विफल हो रही है.
सोमनाथ भारती ने ट्वीट किया और लिखा, "यह साझा करते हुए हैरान हूं कि बीजेपी द्वारा हमें ईडी/सीबीआई छापे के साथ पैसे का लालच देने या डराने में विफल होने के बाद, कल (बुधवार) से मुझे हनीट्रैप में फंसाने की यह दूसरी कोशिश है. मैं दिल्ली पुलिस से इसकी जांच करने का आग्रह करता हूं क्योंकि मुझे पूरा शक है कि इसके पीछे बीजेपी का हाथ है. वे आप सरकार के पीछे पड़ी है.'
पुलिस ने दर्ज कराई शिकायत
ट्वीट में आप विधायक ने अपने फोन पर भेजे गए व्हाट्सएप मैसेजों के स्क्रीनशॉट भी संलग्न किए. बाद में गुरुवार शाम को भारती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. आप नेता ने एक अन्य ट्वीट में कहा, "आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज करा दी है. आशा है कि अब सच्चाई सामने आ जाएगी."
विधायकों को लालच देने का लगाया था आरोप
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.