
AAP विधायक राघव चड्ढा ने सिद्धू को याद दिलाया कांग्रेस का चुनावी वादा, चिट्ठी के साथ भेजा घोषणापत्र
NDTV India
आम आदमी पार्टी के विधायक व पंजाब में आप के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने पंजाब काग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने सिद्धू को चुनाव के वक्त कांग्रेस द्वारा किए गए वादों की याद दिलाई है.
पंजाब में आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा है. उन्होंने सिद्धू को पत्र लिखकर कांग्रेस द्वारा किए गए चुनावी वादों की याद दिलाई है. राघव चड्ढा ने पत्र द्वारा सिद्धू से आग्रह किया है कि 2017 के चुनावों में कांग्रेस ने जो वादे किए थे उन्हें पूरा किया जाए. चड्ढा ने पत्र में लिखा है कि कांग्रेस के चुनावी वादों को पूरा करने का दायित्व आप (सिद्धू) पर है.More Related News