AAP में शामिल होने की खबरों को हार्दिक पटेल ने बताया फर्ज़ी, बीजेपी पर लगाया ये बड़ा आरोप
ABP News
गुजरात कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि बीजेपी कोरोनाकाल में अपनी नाकामियों को छिपाने के उद्देश्य से खबरें प्लांट करवाने का काम कर रही है.
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने और आगामी गुरजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी का चेहरा बनने की खबरों को फर्ज़ी करार दिया है. उन्होंने कहा ये खबरें निराधार और फर्जी है और बीजेपी द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और विभिन्न समाज में भ्रम फैलाने के उद्देश्य से प्लांट कराई गई हैं. हार्दिक पटेल ने कहा कि बीजेपी कोरोनाकाल में अपनी नाकामियों को छिपाने के उद्देश्य से खबरें प्लांट करवाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा, "कोरोनाकाल में अपनी नाकामियों को छिपाने के उद्देश्य से मीडिया में फर्जी खबरें प्लांट करवाने का काम बीजेपी कर रही हैं. विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म्स में मेरे आम आदमी पार्टी में शामिल होने और आने वाले विधानसभा चुनाव में उनका चेहरा बनने की खबरें आने से अचंभित हूं."More Related News