AAP के नेताओं को करतारपुर जाने की मंजूरी नहीं, केजरीवाल बोले- ऐसी राजनीति देश के लिए ठीक नहीं
ABP News
AAP leaders: आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रतिनिधिमंडल को करतारपुर साहिब (Kartarpur Sahib) जाने की मंजूरी नहीं मिली है. केंद्र सरकार ने उनकी मांग को खारिज कर दिया है.
Centre has denied AAP leaders permission to visit kartarpur: आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रतिनिधिमंडल को करतारपुर साहिब (Kartarpur Sahib) जाने की मंजूरी नहीं मिली है. केंद्र सरकार ने उनकी मांग को खारिज कर दिया है. सरकार के इस फैसले पर 'आप' के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ऐसी राजनीति देश और समाज के लिए अच्छी नहीं है.
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया, गुरु पर्व के दिन गुरु महाराज जी के दरबार में माथा टेकने से रोकना तो बहुत ग़लत है. ऐसी राजनीति देश और समाज के लिए अच्छी नहीं है. गुरु महाराज जी के दरबार में माथा टेकने और अरदास करने से तो किसी दुश्मन को भी नहीं रोकना चाहिए. इससे पहले आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई ने करतारपुर कॉरिडोर के 20 महीने के बाद खुलने पर खुशी जाहिर की थी. पार्टी ने कहा कि उसके विधायक प्रदेश अध्यक्ष और सांसद भगवंत मान के नेतृत्व में 19 नवंबर को गुरुद्वारा श्री करतार साहिब जाकर दर्शन करेंगे.