
AAP की विचारधारा पर बोले सीएम अरविंद केजरीवाल, कहा- देश के लिए मर मिटने को हैं तैयार
ABP News
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में बोलते हुए कहा कि अब देश में सारी पार्टियां बिजली और रोजगार की बातें करती हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में बोलते हुए कहा कि आजाद भारत के इतिहास में पहली बार 'रोजगार बजट' पेश किया गया. उन्होंने कहा, "पंजाब में अभी ईमानदार सरकार बनी है. अब देश में सारी पार्टियां बिजली और रोजगार की बातें करती हैं. जो बजट दिल्ली की विधानसभा में पेश किया गया है, यह कोई मामूली डॉक्यूमेंट नहीं है, यह एक ऐतिहासिक बजट है."
उन्होंने कहा, "रोजगार की समस्या तो 1947 से ही है, तभी से हमारे युवाओं की रोजगार की समस्या रही है. रोजगार एक ऐसा मुद्दा हुआ करता था, जिसकी चर्चा केवल चुनाव से पहले हुआ करती थी. हर पॉलिटिकल पार्टी कहा करती थी कि हम आएंगे तो इतने लाख नौकरी दे देंगे, लेकिन चुनाव के बाद कोई बात नहीं करता था."