
AAP का आरोप, दिल्ली सरकार की मांग के बावजूद LG ने नहीं दी बाजार खोलने की अनुमति, उप-राज्यपाल कार्यालय ने दावे को किया खारिज
ABP News
देश की राजधानी दिल्ली को 31 मई से अनलॉक करने की तैयारी जाएगी. पहले चरण में व्यापारियों की ओर से बाज़ारों को भी अनलॉक करने की मांग की जा रही थी लेकिन फिलहाल सिर्फ फैक्ट्री और कंस्ट्रक्शन साइट को खोलने की इजाजत दी गई है.
दिल्ली को 31 मई से अनलॉक करने की तैयारी है. व्यापारियों की ओर से पहले चरण में बाज़ारों को भी अनलॉक करने की मांग की जा रही थी लेकिन फिलहाल सिर्फ फैक्ट्री और कंस्ट्रक्शन साइट को खोलने की इजाजत दी गई है. इस बीच बाज़ारों को खोलने को लेकर आम आदमी पार्टी की ट्रेड विंग ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार ने 1 जून से बाजारों को खोलने का प्रस्ताव दिया था लेकिन उप राज्यपाल ने दिल्ली के बाजारों को खोलने की अनुमति देने से इंकार कर दिया.More Related News