
Aamir Khan की बेटी Ira Khan ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ शेयर की मस्ती भरी फोटोज, कहा-ड्रामेबाज़
ABP News
आइरा (Ira Khan) ने हाल ही में नुपुर के साथ वाली कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जो काफी वायरल हो रहीं हैं. इन तस्वीरों में आइरा और नुपुर की बॉन्डिंग को साफ़ तौर पर देखा जा सकता है.
Ira Khan pictures with boyfriend: पिछले दिनों अपनी दूसरी वाइफ किरण राव (Kiran Rao) को तलाक देने के चलते एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) सुर्ख़ियों में आए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर और किरण के बीच शादी के 15 सालों के बाद आपसी समझौते से तलाक हुआ था. इस तलाक की घोषणा के साथ ही किरण और आमिर ने यह भी कहा था कि अब हम लोग पति पत्नी नहीं बल्कि एक परिवार की तरह रहेंगे. आपको बता दें कि आमिर का उनकी पहली वाइफ रीना दत्ता के साथ भी शादी के 16 सालों बाद तलाक हो गया था. A post shared by Ira Khan (@khan.ira)More Related News