Aamir Khan की बिटिया Ira Khan का साथ हुआ कुछ ऐसा, शर्मिंदगी होने लगी महसूस
Zee News
आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आइरा खान (Ira Khan) अपनी जिंदगी के उतार-चढ़ाव को लेकर काफी मुखर रहती हैं. आइरा ने एक बार फिर हाल ही में खुद के साथ हुई एक घटना के बारे में जिक्र किया और बताया कि कैसे उन्हें अपने व्यवहार से शर्मिंदगी महसूस होती है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बिटिया रानी आइरा खान (Ira Khan) अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. आइरा आए दिन अपनी जिंदगी के बारे में जानकारी अपने फैंस को देती रहती हैं. आइरा ने हाल ही में खुद के साथ हुई उस घटना के बारे में बताया, जिसे लेकर वो खुद शर्मिंदा महसूस कर रही हैं.
अभिनेता आमिर खान की बेटी आइरा खान (Ira Khan) अच्छा महसूस नहीं कर रही हैं. उनका कहना है कि जब से उनकी हाल ही में दवा बदली गई है, तब से वो अच्छा महसूस नहीं कर रही हैं. आइरा खान को जब से पता चला है कि वो डिप्रेशन में हैं, तब से वो मानसिक स्वास्थ्य को लेकर मुखर रही हैं. उन्होंने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. यह वीडियो 10 मिनट का है, जिसमें उन्होंने अपने फॉलोअर्स को अपनी स्थिति के बारे में बताया है.