![Aamir Khan का बेटा कहने पर इरा खान ने जताई आपत्ति, बोलीं- ये लैंगिक मतभेद है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/18/eaf41544127825a87a85da480d84a658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Aamir Khan का बेटा कहने पर इरा खान ने जताई आपत्ति, बोलीं- ये लैंगिक मतभेद है
ABP News
आमिर खान की बेटी इरा खान ने एक यूजर के उस बात पर रिस्पांस दिया है, जिसमें उसने इरा को आमिर खान की बेटा कहा है. उनका कहना है कि वह उनकी बेटी है और यूजर को इस तरह के लैंगिक मतभेद वाली संज्ञा देने से बचने की नसीहत दी है.
आमिर खान की बेटी इरा खान भले ही फिल्म इंडस्ट्री से दूर हों लेकिन अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. उनकी पॉपुलैरिटी भी किसी एक्ट्रेस की तरह ही है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक फैन से बातचीत के दौरान बेटे और बेटी जैसे "लिंगभेद संज्ञाओं" के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है. एक इंटरनेट यूजर ने इरा खान को "आमिर खान का बेटा" कहा था, जिसके जवाब ने उन्होंने ये प्रतिक्रिया दी. इरा खान अक्सर इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ बातचीत करती हैं. वह ज्यादातर मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर चर्चा करती हैं, और फैंस को अपने पर्सनल लाइफ के बारे में भी बताती हैं. हालांकि, जब भी कोई उन पर ऑनलाइन अटैक करता है, तो वह अपनी परिवपक्वता का भी दिखाती हैं.More Related News