Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 4 सितंबर 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 4 सितंबर 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा है. राहुल गांधी ने विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया से मुलाकात की. आजतक के खुलासे के बाद प्रयागराज का जामिया हबीबिया मदरसा सील कर दिया गया है. हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन को लेकर बड़ा फेरबदल किया गया है.
आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 4 सितंबर 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा है. राहुल गांधी ने विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया से मुलाकात की. आजतक के खुलासे के बाद प्रयागराज का जामिया हबीबिया मदरसा सील कर दिया गया है. हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन को लेकर बड़ा फेरबदल किया गया है. कानपुर के नानामऊ घाट पर गंगा नदी में डूबे स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आदित्य वर्धन सिंह का का कोई सुराग नहीं मिला है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा मुखिया अखिलेश यादव के बीच जमकर जुबानी जंग देखने को मिली.
...तो विनेश फोगाट को चरखी दादरी से नहीं उतारेगी कांग्रेस? जानें- बजरंग पूनिया को हरियाणा में कहां से लड़ाने की तैयारी
हरियाणा में कांग्रेस की लिस्ट तकरीबन फाइनल हो चुकी है. सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों का फार्मूला क्या तय होता है. लेकिन इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की हो रही है कि कांग्रेस रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को हरियाणा विधानसभा चुनावों में उम्मीदवार बना सकती है. इस चर्चा को आज बुधवार को तब और रफ्तार मिल गई जब राहुल गांधी ने विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया से मुलाकात की. श्रीनगर रवाना होने से राहुल गांधी संग दोनों पहलवानों की तस्वीर जारी हुई.
मदरसे के भीतर छप रहे थे जाली नोट...आजतक के खुलासे के बाद प्रयागराज का जामिया हबीबिया मदरसा सील
आज तक के खुलासे के बाद प्रयागराज का जामिया हबीबिया मदरसा सील कर दिया गया है. मदरसे के भीतर जाली नोट छापने का मामला सामने आया था. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने इस मदरसे को किया सील किया है. यहां 1लाख 30 हज़ार के जाली नोट मिले थे. प्रयागराज पुलिस ने मदरसे से संचालित होने वाले नकली नोट छापने के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार सदस्यों को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा मदरसे को सील भी भी कर दिया गया है.
हिमाचल प्रदेश में अब 1 तारीख को नहीं आया करेगी कर्मचारियों की सैलरी, पेंशन की भी बदल गई डेट
दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी को बड़ी जीत मिलने के संकेत मिल रहे हैं. आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार के आरोपों और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सर्वे के अनुसार बीजेपी को 50 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि आम आदमी पार्टी 20 से कम सीटों पर सिमट सकती है.
दिल्ली दंगों के समय आम आदमी पार्टी की भूमिका पर सवाल उठे हैं. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने पुलिस स्टेशन का दौरा किया था. भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगे कि वे दंगों के दौरान निष्क्रिय रहे. आम आदमी पार्टी ने अपने कोर वोटर मुस्लिम समुदाय का समर्थन खो दिया है. सर्वे के अनुसार, 83% मुस्लिम वोट आम आदमी पार्टी के पक्ष में थे, जो अब घटकर 20% रह गए हैं.
अरविंद केजरीवाल ने एग्जिट पोल्स पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं. पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि 'AAP' छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हर किसी को 15-15 करोड़ रुपये देंगे.
अमेरिका से प्रवासी भारतीयों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर विपक्षी सदन में हंगामा कर रहा है. हंगामे के कारण गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इस बीच संसद परिसर में विपक्षी दलों के सांसदों ने प्रदर्शन किया. वे हाथों में तख्ती लिए नजर आए. इसपर लिखा था- बेड़ियों में हिंदुस्तान, नहीं सहेंगे ये अपमान. सांसद हाथ में हथकड़ी लेकर प्रदर्शन करते दिखे.