Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 31 अक्टूबर 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 31 अक्टूबर 2022 की खबरें और समाचार: गुजरात के मोरबी ब्रिज हादसे की जांच में घटना के संभावित कारणों का पता किया जा रहा है. पुलिस ने ठेकेदार, मैनेजर समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस की जांच से उनका परिवार संतुष्ट नहीं है.
खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. गुजरात के मोरबी ब्रिज हादसे की जांच में घटना के संभावित कारणों का पता किया जा रहा है. पुलिस ने ठेकेदार, मैनेजर समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस की जांच से उनका परिवार संतुष्ट नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने रेप पीड़ित महिलाओं के साथ किए जाने वाले टू फिंगर टेस्ट पर सख्त टिप्पणी की है. राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक बार फिर बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा. पढ़िए सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
लोगों के हिलाने से टूटा पुल? आर्किटेक्चर प्रोफेसर ने बताया क्या हो सकता है मोरबी ब्रिज हादसे का कारण
गुजरात के मोरबी नदी पर हुए हादसे में 130 से ज्यादा लोगों ने जान गंवा दी है. अब मामले की जांच कर घटना की संभावित वजहों को टटोला जाएगा. पुल पर कुछ लोगों के उछलने-कूदने और ब्रिज केबल को लात मारने के वीडियो भी सामने आए हैं. क्या भीड़ जमा होने से या लोगों की हरकतों से ब्रिज टूट सकता है. इस सवाल का जवाब दिया है दिल्ली स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (DSPA) के प्रोफेसर सेवा राम ने.
सिद्धू मूसेवाला के पिता ने क्यों दिया 1 महीने का अल्टीमेटम, बोले- उसके बाद देश छोड़ दूंगा
कांग्रेस नेता और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के कत्ल की वारदात को 5 महीने से ज्यादा वक्त हो चुका है. लेकिन उनका परिवार अब तक पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है. मूसेवाला के पिता बलकार सिंह ने कहा है कि अगर इंसाफ ना मिला तो वे देश छोड़कर चले जाएंगे. उन्होंने ये बातें उनके घर जमा हुए मूसेवाला के फैंस को संबोधित करते हुए कही.
टू फिंगर टेस्ट पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, मेडिकल कॉलेजों को दिया पढ़ाई रोकने का आदेश
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.