Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 3 दिसंबर 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 03 दिसंबर 2023 की खबरें और समाचार: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है. एमपी और राजस्थान में दोनों पार्टियों के बीच कांटे का मुकाबला दिख रहा है. वहीं, इन सबके बीच कल रात से ही वसुंधरा राजे सिंधिया ने अपने कैंप के नेताओं के साथ मीटिंग शुरू कर दी है.
मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है. एमपी और राजस्थान में दोनों पार्टियों के बीच कांटे का मुकाबला दिख रहा है. वहीं, इन सबके बीच कल रात से ही वसुंधरा राजे सिंधिया ने अपने कैंप के नेताओं के साथ मीटिंग शुरू कर दी है. पढ़ें, रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. नतीजों से ठीक पहले वसुंधरा कैंप की मीटिंग, बेनीवाल से भी बीजेपी नेताओं ने साधा संपर्क
राजस्थान में काउंटिंग शुरू होने से पहले सियासी उठापटक तेज हो गई है. शनिवार देर रात बीजेपी नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे खेमे में ताबड़तोड़ बैठकें हुई हैं, जो सुबह 3 बजे तक चलती रहीं. इस बीच बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) प्रमुख हनुमान बेनीवाल से संपर्क किया है.
2. MP से MLA बनेंगे राज्यवर्धन राठौर? जयपुर की झोटवाड़ा सीट से चल रहे पीछे
झोटवाड़ा सीट राजधानी जयपुर शहर की सबसे हॉट सीटों में से एक है. यहां साल 2018 में कांग्रेस के लालचंद कटारिया ने जीत दर्ज की थी, 2023 के विधानसभा चुनाव में यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस के अभिषेक चौधरी बनाम भाजपा के राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के बीच है.
3. आखिरी टी20 में बड़े बदलाव करेंगे सूर्या, ये हो सकती है भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'