Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 24 अक्टूबर 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 24 अक्टूबर 2022 की खबरें और समाचार: भारतीय मूल के ऋषि सुनक इतिहास रचते हुए यूके के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं. ऋषि सुनक को 180 से ज्यादा सांसदों को समर्थन बताया जा रहा है. वहीं समर्थन के मामले में पेनी मोरडॉन्ट काफी पीछे रह गईं, जिसके बाद उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया.
खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. भारतीय मूल के ऋषि सुनक इतिहास रचते हुए यूके के नए प्रधानमंत्री होंगे. ऋषि सुनक ने पेनी मोरडॉन्ट को मात देते हुए जीत हासिल की है. दिवाली के मौके पर मुंबई के शिवाजी नगर में पटाखा फोड़ने से हुए विवाद पर 3 नाबालिगों ने 21 वर्षीय युवक को मौत के घाट उतार दिया. वहीं केजरीवाल ने ट्वीट कर दिल्लीवासियों को प्रदूषण से जंग की याद दिलाई और बॉलीवुड सेलेब्स ने दिवाली पर तस्वीरें साझा कीं. जानिए, सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरें...
UK में बना इतिहास, ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे भारतीय मूल के ऋषि सुनक, 28 अक्टूबर को शपथ
भारतीय मूल के ऋषि सुनक इतिहास रचते हुए यूके के नए प्रधानमंत्री होंगे. ऋषि सुनक ने पेनी मोरडॉन्ट को मात देते हुए जीत हासिल की है. ऋषि सुनक को 180 से ज्यादा सांसदों का समर्थन मिल रहा था, जबकि पेनी मोरडॉन्ट समर्थन में काफी पीछे रह गई थीं, जिसके बाद उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया. सूत्रों की मानें तो ऋषि सुनक 28 अक्टूबर को शपथ ले सकते हैं.
मुंबई: पटाखा फोड़ने पर विवाद, 3 नाबालिगों ने 21 साल के युवक को चाकुओं से गोदा
दिवाली के मौके पर मुंबई के शिवाजी नगर में पटाखे फोड़ने पर विवाद इतना बढ़ गया कि 3 नाबालिगों ने 21 वर्षीय युवक को मौत के घाट उतार दिया. शिवाजी पुलिस थाने के पास 3 नाबालिग लड़कों ने लात-घूंसे और चाकू मारकर हत्या कर दी, मृतक का नाम सुनील शंकर नायडू है. मामला सोमवार दोपहर करीब 2 बजे बिल्डिंग नंबर 15 B, नटवर पारेख कंपाउंड का है, जहां पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद हुआ.
'दिल्ली को सबसे स्वच्छ शहर बनना है', केजरीवाल ने दिवाली पर याद दिलाया लक्ष्य
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.