Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 20 अगस्त 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
दिल्ली की डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई के छापे के बाद मामला राजनीतिक रंग लेता जा रहा है. आज भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाना है. जम्मू कश्मीर में शुक्रवार शाम को भारी बारिश के कारण मां वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा रोक दी गई थी, जो शनिवार सुबह फिर से शुरू कर दी गई है.
दिल्ली की डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई के छापे के बाद मामला राजनीतिक रंग लेता जा रहा है. दवा कंपनी Dolo ने डॉक्टरों को 1000 करोड़ रुपये की कथित घूस देने के आरोपों पर सफाई दी है. इसके अलावा आज भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाना है. जम्मू कश्मीर में शुक्रवार शाम को भारी बारिश के कारण मां वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा रोक दी गई थी, जो शनिवार सुबह फिर से शुरू कर दी गई है. वहीं कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. उनके भाई दीपू ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें.
मनीष सिसोदिया आरोपी नंबर 1, दिल्ली में शराब घोटाले के ये हैं 15 किरदार, जानिए अब तक के अपडेट्स
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई ने शराब घोटाले मामले में करीब 14 घंटे छापेमारी की. शुक्रवार सुबह शुरू हुई सीबीआई की रेड देर रात तक चली. इस दौरान सीबीआई की टीम ने डिप्टी सीएम के घर से सीक्रेट डॉक्यूमेंट भी बरामद किए. इसके बाद जांच एजेंसी ने सिसोदिया के खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली. इसमें उन्हें मुख्य आरोपी के तौर पर पेश किया गया है.
Vaishno Devi Yatra: वैष्णो देवी यात्रा मार्ग फिर शुरू, कटरा में भारी बारिश के कारण करना पड़ा था बंद
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा शनिवार सुबह एक बार फिर से शुरू कर दी गई है. शुक्रवार शाम को भारी बारिश के कारण यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया था. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई खबर नहीं है.
Raju Srivastava health update: छोटे भाई दीपू ने दिया राजू श्रीवास्तव का हेल्थ अपडेट, फेक न्यूज पर भी तोड़ी चुप्प
जम्मू-कश्मीर में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है. इस साल कश्मीर में एक तिहाई से भी कम बर्फबारी हुई है, जिससे किसान और पर्यटक दोनों चिंतित हैं. कम बर्फबारी से फसलों पर असर और गर्मियों में पानी का संकट बढ़ने की आशंका है. गुरेज में स्नो क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना है. इस आयोजन में स्थानीय टीमों और सेना का सहयोग रहा.
महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे यात्रियों की भारी भीड़ के कारण रेलवे की व्यवस्था चरमरा गई है. वाराणसी, चंदौली, मधुबनी और नवादा के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों ने ट्रेनों में तोड़फोड़ की. कई जगह लोग इंजन और लगेज वैन में बैठ गए. स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस की खिड़कियां तोड़कर यात्रियों ने प्रवेश किया.
अरविंद केजरीवाल समेत कई AAP नेताओं की मुश्किलें अगले कुछ दिनों में बढ़ सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक, ACB अगले कुछ दिनों में केजरीवाल, मुकेश अहलावत और संजय सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस को लिखने वाली है. इन लोगों ने बीजेपी पर AAP के 16 उम्मीदवारों को 15-15 करोड़ रुपए का ऑफर देने का आरोप लगाया था. देखें वीडियो.