Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 17 दिसंबर 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 17 दिसंबर 2023 की खबरें और समाचार: संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है. पुलिस ने राजस्थान से आरोपियों के मोबाइल के पार्ट्स बरामद किए हैं. ये मोबाइल पार्ट जली हालत में मिले हैं. राजस्थान में दोनों डिप्टी सीएम की शपथ के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल एक वकील ने कोर्ट में पीआईएल दायर कर कहा कि संविधान में डिप्टी सीएम नाम का कोई पद नहीं है.
आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 17 दिसंबर 2023 की खबरें और समाचार: संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है. पुलिस ने राजस्थान से आरोपियों के मोबाइल के पार्ट्स बरामद किए हैं. ये मोबाइल पार्ट जली हालत में मिले हैं. राजस्थान में दोनों डिप्टी सीएम की शपथ के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल एक वकील ने कोर्ट में पीआईएल दायर कर कहा कि संविधान में डिप्टी सीएम नाम का कोई पद नहीं है. पीएम मोदी ने कहा है कि संसद परिसर में हुई घटना चिंताजनक है और इसकी गहराई में जाना जरूरी है. कांग्रेस आलाकमान ने मध्य प्रदेश में कमल नाथ की जगह जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा की तरह कांग्रेस ने जातीय संतुलन साधने की कोशिश की है.
1- राजस्थान में मिले आरोपियों के मोबाइल के जले टुकड़े, संसद कांड में पुलिस के हाथ आई बड़ी लीड
संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है. पुलिस ने राजस्थान से आरोपियों के मोबाइल के पार्ट्स बरामद किए हैं. ये मोबाइल पार्ट जली हालत में मिले हैं. बता दें घटना के मास्टरमाइंड कहे जा रहे ललित झा के पास सभी आरोपियों के फोन मौजूद थे. उसने पहले सभी फोन तोड़ दिए, इसके बाद उनमे आग लगा दी थी.
2- 'संविधान में उपमुख्यमंत्री जैसा कोई पद नहीं...', राजस्थान के दोनों डिप्टी सीएम के खिलाफ PIL दायर
राजस्थान में बीजेपी ने जीत के बाद भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री और दीया कुमारी के साथ प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया है. शुक्रवार को भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के नए सीएम पद की शपथ ली. उनके साथ दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है, लेकिन दोनों डिप्टी सीएम की शपथ के साथ नया विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल जयपुर के एक वकील ओम प्रकाश सोलंकी ने दोनों उपमुख्यमंत्रियों के खिलाफ कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है.
3- 'घटना के पीछे कौन, क्या मंसूबे... ', संसद में हुई सुरक्षा चूक पर PM मोदी का पहला रिएक्शन
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महायुति एक बार फिर राज्य की सत्ता में वापसी कर रही है. जनता ने महायुति के तीनों दलों बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) पर भरोसा जताया. यही कारण है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन एमवीए 60 सीट भी नहीं पाती नजर आ रही है.
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.