Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 17 दिसंबर 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा. महाराष्ट्र के नागपुर में सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड कंपनी में ब्लास्ट से हुई 9 लोगों की मौत के बाद, स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. गुस्साए स्थानीय लोगों और श्रमिकों के रिश्तेदारों ने नागपुर जिले में कंपनी के पास के राजमार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया.
खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा. महाराष्ट्र के नागपुर में सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड कंपनी में ब्लास्ट से हुई 9 लोगों की मौत के बाद, स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. गुस्साए स्थानीय लोगों और श्रमिकों के रिश्तेदारों ने नागपुर जिले में कंपनी के पास के राजमार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. पांच राज्यों के चुनाव हो चुके हैं. परिणाम सामने है. बीजेपी ने हिंदी पट्टी के तीनों राज्यों में बंपर जीत हासिल की है. इस जीत ने विपक्षी दलों के लिए ऐसी स्थिति पैदा कर दी है, जिससे उनमें हड़कंप सा मचा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. रविवार दोपहर करीब तीन बजे वाराणसी में रोड शो कर रहे हैं.
'बस बेटी का शव दे दो...', नागपुर ब्लास्ट के बाद परिजनों का फूटा गुस्सा, इस वजह से अब तक नहीं निकाली गईं 9 डेड बॉडी
महाराष्ट्र के नागपुर में सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड कंपनी में ब्लास्ट से हुई 9 लोगों की मौत के बाद, स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. गुस्साए स्थानीय लोगों और श्रमिकों के रिश्तेदारों ने नागपुर जिले में कंपनी के पास के राजमार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. मृतकों के परिजनों ने मांग की है कि, उन्हें शवों को देखने के लिए परिसर में एंट्री करने की अनुमति मिले. पुलिस के मुताबिक, बाद में भीड़ को तितर-बितर कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, मृतकों के शव अभी भी परिसर के अंदर हैं. यह विस्फोट सुबह 9 बजे हुआ था, जिस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.
INDIA गठबंधन में फिर फंसा पेच! पंजाब में बोले CM केजरीवाल- 13 की 13 सीटें मुझे दीजिए
पांच राज्यों के चुनाव हो चुके हैं. परिणाम सामने है. बीजेपी ने हिंदी पट्टी के तीनों राज्यों में बंपर जीत हासिल की है. इस जीत ने विपक्षी दलों के लिए ऐसी स्थिति पैदा कर दी है, जिससे उनमें हड़कंप सा मचा हुआ है. इंडिया गठबंधन के बैनर तले सभी विपक्षी दल एकजुटता दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जब यही दल चुनावी सभा में और लोगों के बीच पहुंचते हैं तो अपनी ढपली-अपना राग वाली स्थिति हो जाती है. रविवार को पंजाब में ऐसा ही कुछ देखने को मिला है.
'मां मेट्रो के साथ घिसटती रही, मैं दौड़ता रहा, मगर...', मासूम बेटे ने बयां किया हादसे का खौफनाक मंजर
पाकिस्तान में इमरान खान की अपील पर उनके समर्थक विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. वे डी-चौक तक मार्च करना चाहते थे, लेकिन उन्हें कंटेनर लगाकर बीच में ही रोक दिया गया है. दरअसल, इस क्षेत्र में संसद, पीएम और राष्ट्रपति का कार्यालय, और सुप्रीम कोर्ट भी है. यहां से एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां सेना के जवान ने नमाज पढ़ रहे एक शख्स को कंटेनर से नीचे फेंक दिया.
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम लगेज पॉलिसी लेकर आए हैं, जब भी हम कुछ लागू करते हैं, तो हमें सुझाव मिलते हैं, जनता की मांग थी कि दूध और सब्जी का उत्पादन करने वाले या सप्लाई करने वाले किसानों को हमारी बसों में रियायत दी जाए, हमने उनकी मांग को स्वीकार किया और दूध और सब्जी सप्लायरों के लिए टिकट हटा दिए हैं.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए सचिवालय में हाईलेवल बैठक बुलाई. इस दौरान भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया. कुल 17 टीमों को तैनात किया गया है, इसमें चेन्नई, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर और तंजावुर जिले शामिल हैं.
हिंदू संगठन 'बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण जोते' एक बयान में कहा कि वकील सैफुल इस्लाम की हत्या में कोई सनातनी शामिल नहीं है. एक समूह सुनियोजित हत्या को अंजाम देकर सनातनियों पर दोष मढ़ने की कोशिश की जा रही है. हिंदू संगठन ने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की तत्काल बिना शर्त रिहाई और चिटगांव हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है.