Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 16 सितंबर 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे से पहले दिल्ली में पीएसी की बड़ी बैठक शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि इस बैठक में अगले सीएम के नाम पर चर्चा हो सकती है. वहीं कोलकाता में प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों और सीएम ममता बनर्जी के बीच मुलाकात आज हो सकती है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे से पहले दिल्ली में पीएसी की बड़ी बैठक शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि इस बैठक में अगले सीएम के नाम पर चर्चा हो सकती है. वहीं कोलकाता में प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों और सीएम ममता बनर्जी के बीच मुलाकात आज हो सकती है. गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को किश्तवाड़ में एक चुनावी रैली को संबोधित किया और कहा कि 'हम आतंकवाद को इतना नीचे दफन करेंगे कि वो कभी बाहर नहीं आ पाएगा'. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल ने अपने पहले 100 दिन पूरे कर लिए हैं. पहले 100 दिनों में सरकार ने करीब 15 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू की हैं. वक्फ संशोधन बिल को लेकर जेपीसी की अगली बैठक 19-20 सितंबर को होगी. बिल के संसोधन को लेकर JPC को करीब 84 लाख सुझाव मिले हैं. पढ़िए सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे से पहले PAC की बड़ी बैठक शुरू, आगे की रणनीति पर चर्चा
अरविंद केजरीवाल ने जब से अपने इस्तीफे का ऐलान किया है, दिल्ली की सियासी फिजा में एक ही सवाल तैर रहा है कि 'दिल्ली का अगला सीएम कौन?' इस सवाल के दायरे जहां केजरीवाल ने खुद को और मनीष सिसोदिया को पहले ही अलग कर दिया है तो वहीं, आतिशी, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज जैसे नेता इसके सवाल के सर्किल में आ रहे हैं, हालांकि अभी तक ये सामने नहीं आया है कि सीएम कुर्सी किसे दी जाएगी. जानकारी के मुताबिक आज आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा हो सकती है.
LIVE: सीएम आवास के लिए रवाना हुए जूनियर डॉक्टर, ममता बनर्जी से करेंगे मुलाकात, क्या आज बनेगी बात?
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हुए रेप-मर्डर कांड के बाद जूनियर डॉक्टर लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल प्रशासन और सीएम ममता लगातार डॉक्टरों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सीएम ममता से डॉक्टरों की होने वाली पहले की दो बैठकें नहीं हो सकी हैं. एक बार तो सीएम ममता इंतजार करती रही हैं, लेकिन बैठक को लेकर कुछ मांगें नहीं मानी गई थीं, जिसके कारण डॉक्टर मीटिंग के लिए नहीं पहुंचे थे. दूसरी बार सीएम ममता ने उन्हें कम से कम चाय पी लेने के लिए बुलाया था, लेकिन हड़ताल पर बैठे डॉक्टर इसके लिए भी राजी नहीं हुए थे.
'आतंकवाद को इतना नीचे दफन करेंगे कि कभी बाहर नहीं आ पाएगा', किश्तवाड़ की रैली में बोले अमित शाह
दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी को बड़ी जीत मिलने के संकेत मिल रहे हैं. आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार के आरोपों और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सर्वे के अनुसार बीजेपी को 50 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि आम आदमी पार्टी 20 से कम सीटों पर सिमट सकती है.
दिल्ली दंगों के समय आम आदमी पार्टी की भूमिका पर सवाल उठे हैं. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने पुलिस स्टेशन का दौरा किया था. भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगे कि वे दंगों के दौरान निष्क्रिय रहे. आम आदमी पार्टी ने अपने कोर वोटर मुस्लिम समुदाय का समर्थन खो दिया है. सर्वे के अनुसार, 83% मुस्लिम वोट आम आदमी पार्टी के पक्ष में थे, जो अब घटकर 20% रह गए हैं.
अरविंद केजरीवाल ने एग्जिट पोल्स पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं. पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि 'AAP' छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हर किसी को 15-15 करोड़ रुपये देंगे.
अमेरिका से प्रवासी भारतीयों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर विपक्षी सदन में हंगामा कर रहा है. हंगामे के कारण गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इस बीच संसद परिसर में विपक्षी दलों के सांसदों ने प्रदर्शन किया. वे हाथों में तख्ती लिए नजर आए. इसपर लिखा था- बेड़ियों में हिंदुस्तान, नहीं सहेंगे ये अपमान. सांसद हाथ में हथकड़ी लेकर प्रदर्शन करते दिखे.