Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 15 सितंबर 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
भोपाल में सजे पंचायत आजतक के मंच पर बीजेपी की वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शिरकत की. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ेंगी, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि न मैं टायर्ड हूं न रिटायर्ड हूं. कांग्रेस शासित प्रदेश छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने एक बार फिर पीएम मोदी की तारीफ की और साथ ही खुले मंच से यह भी कहा कि केंद्र सरकार की ओर से कभी हाथ तंग नहीं रहे.
भोपाल में सजे पंचायत आजतक के मंच पर बीजेपी की वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शिरकत की. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ेंगी, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि न मैं टायर्ड हूं न रिटायर्ड हूं. कांग्रेस शासित प्रदेश छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने एक बार फिर पीएम मोदी की तारीफ की और साथ ही खुले मंच से यह भी कहा कि केंद्र सरकार की ओर से कभी हाथ तंग नहीं रहे. पढ़िए शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
'बाइडेन और ऋषि सुनक को भी BJP कार्यकर्ता कहेंगे...', बोलीं उमा भारती, PM मोदी की तारीफ में कही ये बात
भोपाल में सजे पंचायत आजतक के मंच पर बीजेपी की वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शिरकत की. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ेंगी, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि न मैं टायर्ड हूं न रिटायर्ड हूं. लेकिन चुनाव लड़ने की बात पर कहा कि बेहतर है कि जेपी नड्डा इसका जवाब दें. मध्य प्रदेश में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर उमा भारती ने कहा कि उन्होंने (बीजेपी नेता) मुझे इसके लिए निमंत्रण नहीं भेजा. लेकिन मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता. मैं पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करूंगी. उन्होंने कहा मैं ये भी बता दू्ं कि इस घटना के 2 दिन बाद मुझे छत्तीसगढ़ से निमंत्रण आ गया है. मुझसे कहा गया कि पूरी यात्रा को लीड करूं, लेकिन मैंने कह दिया कि अब मैं किसी भी यात्रा में शामिल नहीं होऊंगी.
'आपकी आगवानी करना मेरा सौभाग्य...', छत्तीसगढ़ डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने की पीएम मोदी की तारीफ
कांग्रेस शासित प्रदेश छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने एक बार फिर पीएम मोदी की तारीफ की और साथ ही खुले मंच से यह भी कहा कि केंद्र सरकार की ओर से कभी हाथ तंग नहीं रहे, और मेरा विश्वास है कि आने वाले समय में इस देश को-इस प्रदेश को मिल के अपने संघीय ढांचे की व्यवस्था में निरंतर हम आगे बढ़ाते रहेंगे. ये मौका था, कि जब पीएम मोदी गुरुवार को रेल परियोजनाओं की सौगात देने के लिए गुरुवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे हुए थे, तो यहां उनका स्वागत विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के अलावा, डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने भी किया, बल्कि टीएस देव सिंह पीएम मोदी के साथ मंच शेयर करते भी नजर आए.
5 बदमाश, 30 राउंड फायरिंग और 2 लोगों की हत्या... सोनीपत में बस स्टैंड पर खूनी खेल
पाकिस्तान में इमरान खान की अपील पर उनके समर्थक विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. वे डी-चौक तक मार्च करना चाहते थे, लेकिन उन्हें कंटेनर लगाकर बीच में ही रोक दिया गया है. दरअसल, इस क्षेत्र में संसद, पीएम और राष्ट्रपति का कार्यालय, और सुप्रीम कोर्ट भी है. यहां से एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां सेना के जवान ने नमाज पढ़ रहे एक शख्स को कंटेनर से नीचे फेंक दिया.
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम लगेज पॉलिसी लेकर आए हैं, जब भी हम कुछ लागू करते हैं, तो हमें सुझाव मिलते हैं, जनता की मांग थी कि दूध और सब्जी का उत्पादन करने वाले या सप्लाई करने वाले किसानों को हमारी बसों में रियायत दी जाए, हमने उनकी मांग को स्वीकार किया और दूध और सब्जी सप्लायरों के लिए टिकट हटा दिए हैं.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए सचिवालय में हाईलेवल बैठक बुलाई. इस दौरान भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया. कुल 17 टीमों को तैनात किया गया है, इसमें चेन्नई, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर और तंजावुर जिले शामिल हैं.
हिंदू संगठन 'बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण जोते' एक बयान में कहा कि वकील सैफुल इस्लाम की हत्या में कोई सनातनी शामिल नहीं है. एक समूह सुनियोजित हत्या को अंजाम देकर सनातनियों पर दोष मढ़ने की कोशिश की जा रही है. हिंदू संगठन ने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की तत्काल बिना शर्त रिहाई और चिटगांव हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है.