Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 14 अप्रैल 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 14 अप्रैल 2024 की खबरें और समाचार: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना संकल्प पत्रा जारी कर दिया है. ईरान ने आधीरात को इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन अटैक किए हैं. ईरान ने इजरायल पर 300 से ज्यादा अलग-अलग तरह के ड्रोन हमले किए हैं.
भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने मेनिफेस्टो को 'संकल्प पत्र' कहती है. बीजेपी का घोषणापत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में जारी किया गया है. इस समय दुनिया में कई मोर्चों पर युद्ध लड़े जा रहे हैं. इस बीच ईरान ने आधीरात को इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन अटैक किए हैं. भारतीय रेलवे ने हाल ही में एक ट्रेन का ऐसा नाम रख दिया, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल हो गया. दरअसल, गूगल की मदद से किया गया ट्रांसलेट कई बार अर्थ को अनर्थ बना देता है. ऐसा ही एक ट्रांसलेशन रेलवे ने कर दिया, जिसकी वजह से एक ट्रेन का नाम Murder Express रख दिया गया. पढ़ें, रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. Lok Sabha polls 2024: 400 सीटों के लक्ष्य के लिए क्या है BJP के पिटारे में, थोड़ी देर में भाजपा जारी करेगी अपना संकल्प पत्र
भारतीय जनता पार्टी अपना घोषणापत्र संकल्पपत्र जारी कर दिया है. संकल्प पत्र को मोदी की गारंटी का नाम दिया गया है. भाजपा अपने मेनिफेस्टो को 'संकल्प पत्र' कहती है. बीजेपी का घोषणापत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में जारी किया गया है.
2. ईरान ने 14 दिन बाद किया 'बदले' वाला अटैक, इजरायल पर दागे 300 मिसाइल और ड्रोन, IDF ने एक्टिवेट कर दिया एरियल डिफेंस सिस्टम
इस समय दुनिया में कई मोर्चों पर युद्ध लड़े जा रहे हैं. इस बीच ईरान ने आधीरात को इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन अटैक किए हैं. ईरान ने इजरायल पर 300 से ज्यादा अलग-अलग तरह के ड्रोन हमले किए हैं इनमें किलर ड्रोन से लेकर बैलिस्टिक मिसाइल और क्रूज मिसाइलें शामिल हैं.
3. गूगल ट्रांसलेट के भरोसे रेलवे! इस ट्रेन को बना दिया Murder Express, भड़क गए लोग
दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी को बड़ी जीत मिलने के संकेत मिल रहे हैं. आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार के आरोपों और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सर्वे के अनुसार बीजेपी को 50 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि आम आदमी पार्टी 20 से कम सीटों पर सिमट सकती है.
दिल्ली दंगों के समय आम आदमी पार्टी की भूमिका पर सवाल उठे हैं. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने पुलिस स्टेशन का दौरा किया था. भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगे कि वे दंगों के दौरान निष्क्रिय रहे. आम आदमी पार्टी ने अपने कोर वोटर मुस्लिम समुदाय का समर्थन खो दिया है. सर्वे के अनुसार, 83% मुस्लिम वोट आम आदमी पार्टी के पक्ष में थे, जो अब घटकर 20% रह गए हैं.
अरविंद केजरीवाल ने एग्जिट पोल्स पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं. पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि 'AAP' छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हर किसी को 15-15 करोड़ रुपये देंगे.
अमेरिका से प्रवासी भारतीयों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर विपक्षी सदन में हंगामा कर रहा है. हंगामे के कारण गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इस बीच संसद परिसर में विपक्षी दलों के सांसदों ने प्रदर्शन किया. वे हाथों में तख्ती लिए नजर आए. इसपर लिखा था- बेड़ियों में हिंदुस्तान, नहीं सहेंगे ये अपमान. सांसद हाथ में हथकड़ी लेकर प्रदर्शन करते दिखे.