Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 13 फरवरी 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
Aaj Ki Taza Khabar: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने एक और सूची जारी की है. इस सूची में सातवें और अंतिम चरण के तहत जिन सीटों पर मतदान होना है, उनके लिए उम्मीदवारों के नाम हैं. NSE की पूर्व एमडी एवं सीईओ चित्रा रामकृष्णा (Chitra Ramkrishna) ने एक अज्ञात योगी के कहने पर 20 साल तक कई बड़े फैसले किए. इन फैसलों में आनन्द सुब्रमण्यम (Anand Subramanian) की नियुक्ति का निर्णय भी शामिल था.
Aaj Ki Taza Khabar: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने एक और सूची जारी की है. इस सूची में सातवें और अंतिम चरण के तहत जिन सीटों पर मतदान होना है, उनके लिए उम्मीदवारों के नाम हैं. NSE की पूर्व एमडी एवं सीईओ चित्रा रामकृष्णा (Chitra Ramkrishna) ने एक अज्ञात योगी के कहने पर 20 साल तक कई बड़े फैसले किए. इन फैसलों में आनन्द सुब्रमण्यम (Anand Subramanian) की नियुक्ति का निर्णय भी शामिल था. हरीश रावत ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा के सारे वादों के ऊपर उत्तराखंडियत हावी है, इसलिए PM मोदी को जिस टोपी की इतने वर्षों तक याद नहीं आई उन्हें उत्तराखंड में आकर वो टोपी पहननी पड़ी. पढ़ें शाम की अन्य बड़ी खबरें यहां...
गाजियाबाद की एक महिला की हत्या उसके पूर्व पति द्वारा की गई. वीरेंद्र शर्मा ने अपनी पूर्व पत्नी मधु शर्मा को हरिद्वार ले जाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद लाश को पत्थरों से दबा दिया गया. वीरेंद्र ने मधु को मंदिर दर्शन के बहाने बुलाया था. हत्या का कारण मधु द्वारा अदालत में दायर किया गया गुजारा भत्ता का मुकदमा था. पुलिस ने वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर लाश बरामद कर ली गई है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी को बड़ी जीत मिलने के संकेत मिल रहे हैं. आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार के आरोपों और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सर्वे के अनुसार बीजेपी को 50 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि आम आदमी पार्टी 20 से कम सीटों पर सिमट सकती है.
दिल्ली दंगों के समय आम आदमी पार्टी की भूमिका पर सवाल उठे हैं. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने पुलिस स्टेशन का दौरा किया था. भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगे कि वे दंगों के दौरान निष्क्रिय रहे. आम आदमी पार्टी ने अपने कोर वोटर मुस्लिम समुदाय का समर्थन खो दिया है. सर्वे के अनुसार, 83% मुस्लिम वोट आम आदमी पार्टी के पक्ष में थे, जो अब घटकर 20% रह गए हैं.
अरविंद केजरीवाल ने एग्जिट पोल्स पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं. पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि 'AAP' छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हर किसी को 15-15 करोड़ रुपये देंगे.
अमेरिका से प्रवासी भारतीयों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर विपक्षी सदन में हंगामा कर रहा है. हंगामे के कारण गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इस बीच संसद परिसर में विपक्षी दलों के सांसदों ने प्रदर्शन किया. वे हाथों में तख्ती लिए नजर आए. इसपर लिखा था- बेड़ियों में हिंदुस्तान, नहीं सहेंगे ये अपमान. सांसद हाथ में हथकड़ी लेकर प्रदर्शन करते दिखे.