Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 12 जून 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
प्रयागराज हिंसा मामले में आरोपी जावेद पंप के घर पर आज बुलडोजर चलेगा. जामा मस्जिद प्रदर्शन मामले में दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
प्रयागराज हिंसा मामले में आरोपी जावेद पंप के घर पर आज बुलडोजर चलेगा. जामा मस्जिद प्रदर्शन मामले में दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. इसके अलावा सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर प्रत्युषा गारिमेला का शव संदिग्ध हालात में मिला है.
1- प्रयागराज हिंसाः जावेद पंप के घर पर चलेगा बुलडोजर, नोटिस चस्पा- 11 बजे तक खाली करें पीडीए ने जावेद पंप के घर पर नोटिस चिपकाकर उसे खाली करने के लिए कहा है. पीडीए की ओर से चस्पा किए गए नोटिस में आज यानी 12 जून को 11 बजे तक घर में रहने वाले सभी लोगों से अपना सामान हटाने के लिए कहा गया है. पीडीए की ओर से चस्पा नोटिस में कहा गया है कि 12 जून को दिन में 11 बजे तक घर खाली कर दें जिससे अथॉरिटी अपनी कार्रवाई कर सके.
2- जामा मस्जिद प्रदर्शन मामले में एक्शन, दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार दिल्ली के जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए बयान को लेकर बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शुक्रवार को प्रदर्शन किया गया था.
3- Jammu And Kashmir: पुलवामा में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने लश्कर के 3 आतंकियों को मार गिराया जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए. सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकियों के पास से 2 एके 47 राइफल और 1 पिस्टल सहित कई हथियार और गोला बारूद बरामद किया है. फिलहाल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
4- फैशन डिजाइनर Prathyusha की बाथरूम में मिली लाश, सुसाइड का केस दर्ज टॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है. सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर प्रत्युषा गारिमेला की लाश संदिग्ध हालत में मिली है. हालांकि, मौत के पीछे का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है. बंजारा हिल्स स्थित अपार्टमेंट में प्रत्युषा मृत पाई गई हैं. उनके कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड की एक बोतल मिली है. माना जा रहा है कि प्रत्युषा ने कार्बन मोनोऑक्साइड कन्ज्यूम की थी. स्टीम के साथ उन्होंने वह लिया, जिसके कारण उनकी मौत हो गई.
5- दिल्ली-यूपी में गर्मी से नहीं राहत, मुंबई समेत इन राज्यों में मॉनसून की बारिश इन दिनों कई राज्य भीषण गर्मी से परेशान हैं, तो कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक के साथ बारिश की गतिविधियां जारी हैं. भीषण गर्मी से परेशान राज्यों को अब मॉनसून का बेसब्री से इंतजार है. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मध्य अरब सागर के कुछ और हिस्सों, पूर्व गोवा, कोंकण के कुछ हिस्सों और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है. ऐसे में इन राज्यों में अगले 2 दिन बढ़िया बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी को बड़ी जीत मिलने के संकेत मिल रहे हैं. आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार के आरोपों और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सर्वे के अनुसार बीजेपी को 50 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि आम आदमी पार्टी 20 से कम सीटों पर सिमट सकती है.
दिल्ली दंगों के समय आम आदमी पार्टी की भूमिका पर सवाल उठे हैं. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने पुलिस स्टेशन का दौरा किया था. भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगे कि वे दंगों के दौरान निष्क्रिय रहे. आम आदमी पार्टी ने अपने कोर वोटर मुस्लिम समुदाय का समर्थन खो दिया है. सर्वे के अनुसार, 83% मुस्लिम वोट आम आदमी पार्टी के पक्ष में थे, जो अब घटकर 20% रह गए हैं.
अरविंद केजरीवाल ने एग्जिट पोल्स पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं. पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि 'AAP' छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हर किसी को 15-15 करोड़ रुपये देंगे.
अमेरिका से प्रवासी भारतीयों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर विपक्षी सदन में हंगामा कर रहा है. हंगामे के कारण गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इस बीच संसद परिसर में विपक्षी दलों के सांसदों ने प्रदर्शन किया. वे हाथों में तख्ती लिए नजर आए. इसपर लिखा था- बेड़ियों में हिंदुस्तान, नहीं सहेंगे ये अपमान. सांसद हाथ में हथकड़ी लेकर प्रदर्शन करते दिखे.