Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 11 दिसंबर 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 11 दिसंबर 2023 की खबरें और समाचार: कश्मीर से धारा 370 हटाने का फैसला वैध या अवैध है. इस पर 4 साल, 4 महीने, 6 दिन बाद आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है. वहीं, 351 करोड़ की जब्ती के बीच धीरज साहू का पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है.
कश्मीर से धारा 370 हटाने का फैसला वैध या अवैध है. इस पर 4 साल, 4 महीने, 6 दिन बाद आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है. वहीं, 351 करोड़ की जब्ती के बीच धीरज साहू का पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है. पढ़ें, सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. कश्मीर से धारा 370 हटाने का फैसला वैध या अवैध? 4 साल, 4 महीने, 6 दिन बाद आज सुप्रीम कोर्ट का आएगा फैसला
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की वैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट अहम फैसला सुनाएगा. 5 अगस्त 2019 को संसद ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रभाव को खत्म कर दिया था, साथ ही राज्य को 2 हिस्सों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था और दोनों को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया.
2. 'इतना कालाधन कहां से जमा कर लेते हैं...', 351 करोड़ की जब्ती के बीच धीरज साहू का पुराना ट्वीट वायरल
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और कारोबारी धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. ये छापेमारी झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 9 ठिकानों पर चल रही है. आईटी की इस रेड में अब तक 351 करोड़ रुपए मिले हैं. इन सबके बीच धीरज साहू का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है. इसमें वे कालेधन को लेकर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कह रहे हैं कि लोग इतना कालाधन कहां से जमा कर लेते हैं.
3. गोगामेड़ी की पहली पत्नी नहीं आ रहीं सामने, दूसरी और तीसरी के बीच करोड़ों की संपत्ति को लेकर खींचतान !
महाराष्ट्र के ठाणे में एक बच्ची का शव मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए. दरअसल उल्हासनगर इलाके में तीन दिनों पहले एक बच्ची लापता हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने थाने में गायब होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. इसी के बाद गुरुवार को उसका शव हिल लाइन पुलिस स्टेशन से कुछ दूरी पर मिला जिसे देखकर स्थानीय लोग भड़क गए.
गौतम अडानी पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका के निवेशकों के पैसे से भारत में सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी और ये रिश्वत भी उन प्रोजेक्ट्स के लिए दी गई, जिससे 20 वर्षों में अडानी ग्रुप की एक कम्पनी को 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर्स यानी भारतीय रुपयों में लगभग 16 हज़ार 881 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान है. आरोप है कि इस मुनाफे के लिए साल 2021 से 2022 के बीच आंध्र प्रदेश, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ की सरकारों को लगभग 2200 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई.
गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.