Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 01 अक्टूबर 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 01 अक्टूबर 2022 की खबरें और समाचार: देश में 5G सर्विस लॉन्च हो चुकी है. इसके रिचार्ज प्लान कैसे होंगे, इसे लेकर मुकेश अंबानी ने संकेत दिए हैं. इसके अलावा शशि थरूर का गांधी परिवार को लेकर बयान, दीप्ति शर्मा को लेकर हर्षा भोगले के ट्वीट पर बेन स्टोक्स की प्रतिक्रिया और NATO को लेकर जो बाइडेन की चेतावनी अहम खबर है.
कांग्रेस के अध्यक्ष पद के दावेदारों में से एक शशि थरूर ने गांधी परिवार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि नया अध्यक्ष कोई भी बने, वो गांधी परिवार को गुड बाय नहीं कहेगा. इसके अलावा देश में 5G सर्विस लॉन्च हो चुकी है. इसके रिचार्ज प्लान कैसे होंगे, इसे लेकर Jio 5G के मुकेश अंबानी ने कई तरह की जानकारी दी है. वहीं हर्षा भोगले के ट्वीट पर बेन स्टोक्स की प्रतिक्रिया और NATO को लेकर जो बाइडेन की चेतावनी शनिवार शाम की अहम खबरों में शामिल हैं.
'कोई भी अध्यक्ष गांधी परिवार को गुडबाय नहीं कहेगा', चुनाव से पहले बोले शशि थरूर
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच हो गई है. अब इस पद पर मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला देखा जा रहा है. इस बीच चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि कोई भी अध्यक्ष गांधी परिवार को गुडबाय नहीं कहेगा.
5G रिचार्ज में कितना होगा खर्च? मुकेश अंबानी ने बताया- सस्ता या महंगा, कैसा होगा Jio का प्लान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में आज 5G सर्विस लॉन्च कर दी है. इसके साथ ही कई शहरों में आज से ही 5G सर्विस मिलने लगेगी. अगले साल के अंत तक इस सर्विस को पैन इंडिया लेवल पर पहुंचा दिया जाएगा. सवाल ये है कि इसके लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे. रिलायंस जियो के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा है कि भारत में जियो सस्ती 5G सर्विस लेकर आएगा.
Kuno National Park: गर्भवती नहीं है कोई मादा चीता, डीएफओ बोले- न जाने कहां से फैली अफवाह
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'