Aaj Ka Panchang, Guru Purnima 23 July Live: आषाढ़ पूर्णिमा तिथि आज, जानें कब मनाया जायेगा गुरु पूर्णिमा व्रत एवं राहुकाल व दिशाशूल
ABP News
Aaj Ka Panchang, Today Guru Purnima Tithi 23 July Live Updates 2021: हिंदी पंचाग के अनुसार आज 23 जुलाई को आषाढ़ की पूर्णिमा तिथि है. गुरु पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा भी कहते हैं. जानें महत्व
Aaj Ka Panchang, Today Guru Purnima Tithi 23 July Live Updates 2021: हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, आज 23 जुलाई दिन शुक्रवार को आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. आज 23 जुलाई, शुक्रवार को दिन में 10 बजकर 43 मिनट से पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ हो रहा है. इसके पहले आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि थी. आज के दिन कोकिला पूर्णिमा व्रत रखा जाता है. आषाढ़ पूर्णिमा को शुरू पूर्णिमा का व्रत रखकर अपने गुरु का पूजन किया जाता है. इस दिन पवित्र नदी {यदि संभव हो तो} में स्नान कर दान करने की परंपरा है. गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु का सम्मान किया जाता है. इस तिथि को महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था. इस लिए इसे व्यास पूर्णिमा भी कहते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ पूर्णिमा को माता पार्वती के कोयल स्वरुप की आराधना व उपासना की जाती है, जिसे कोकिला पूर्णिमा भी कहते हैं. कोकिला पूर्णिमा व्रत रखने से संतान, संपदा, धन, समृद्धि और सुयोग्य वर के लिए आशीर्वाद देती हैं.More Related News