Aaj ka Panchang 9 October Navratri 3rd day Puja Live: शनि के साथ दो देवियों की पूजा का बना है योग, जानें मुहूर्त व आज का पंचांग
ABP News
Aaj ka Panchang today 9 October Navratri 3rd day Puja Live update: पंचांग के अनुसार, आज नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा और मां कूष्मांडा की पूजा के साथ शनि देव की पूजा के योग हैं.
Aaj ka Panchang today 9 October Navratri 3rd day Puja Live update: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज आशिवन मास के शुक्ल पक्ष की चत्रुथी तिथि है. चतुर्थी तिथि आज प्रात: 7 बजकर 51 मिनट के बाद शुरू हो गई है. इसके पहले तृतीया तिथि थी. हिंदू धर्म शास्त्र के मुताबिक़, नवरात्रि की तृतीया तिथि में मां चंद्रघंटा (Chandraghanta) की और चतुर्थी तिथि में मां कूष्मांडा (Kushmanda) की पूजा की जाती है.
धर्म की रक्षा और असरों का वध करने के लिए मां दुर्गा ने मां चंद्रघंटा का रूप धारण किया था. इनकी विधि पूर्वक पूजा करने से साहस और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है.
More Related News