
Aaj ka Panchang, 7 August Shani Puja Live: आज सावन शनिवार को करें ये उपाय, होगा शुभ, जानें राहुकाल व आज का पंचांग
ABP News
Aaj ka Panchang, Today 7 August 2021 Shanidev Puja Live Updates: शनि देव खुद भगवान महादेव के उपासक थे. इस लिए सावन शनिवार को शिव की पूजा में ये उपाय करने से साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति मिलती है.
Aaj ka Panchang, Today 7 August 2021 Shanidev Puja Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. आज 7 अगस्त दिन शनिवार है. चतुर्दशी तिथि आज शनिवार को शाम 7:12 बजे तक है. इसके उपरांत अमावस्या लग जाएगी. आज राहुकाल का समय प्रात: 9 बजे से प्रात: 10.30 बजे तक रहेगा. सूर्य और चन्द्रमा आज कर्क राशि में संचरण करेंगे. आज सावन शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा की जाती है. इनकी विधि पूर्वक पूजा करने से शनि के दोष खत्म होते हैं. ज्योतिष गणना के अनुसार, मौजूदा समय में मकर, कुभं और धनु राशि पर शनि की साढ़े साती चल रही है जबकि मिथुन और तुला राशि पर शनि की ढैय्या का प्रभाव है. इसके अलावा जिन लोगों पर शनि की महादशा का प्रभाव है. उन्हें सावन के शनिवार को भगवान शिव के साथ शनिदेव की भी पूजा करनी चाहिए. चूंकि शनिदेव खुद भगवान शिव के बहुत बड़े उपासक हैं. इसलिए भगवान शिव को समर्पित सावन माह के शनिवार को शंकर जी की विधि विधान से उपासना करके भी शनि की साढ़े साती और ढैय्या के दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है.More Related News