Aaj ka Panchang 31 August Goga Navami Live: आज गोगा नवमी, जानें मुहूर्त, पूजा विधि, दिशाशूल और आज का पंचांग
ABP News
Aaj ka Panchang Today 31 August 2021 Goga Navami Live Updates: आज गोगा नवमी और मंगलवार है. सापों के देवता के रूप में गोगा की पूजा की जाती है. आइये जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और आज का पंचांग
Aaj ka Panchang Today 31 August 2021 Goga Navami Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है. आज 31 अगस्त दिन मंगलवार है. इस तिथि को गोगा नवमी के रूप में मनाते हैं. इस दिन सापों के देवता सापों के देवता कहे जाने वाले गोगा जी की पूजा की जाती है. इन्हें गोगाजी, गुग्गावीर, जाहिर वीर, राजा मण्डलिक और जाहर पीर के नामों से भी जाना जाता है. गोगा जी राजस्थान के लोक देवता हैं. इस राज्य में इनकी पूजा विधि –विधान से की जाती है. इस अवसर पर मेला लगता है. लोग मेले में आकार तन-मन से इनकी पूजा करते हैं और ध्यान लगते हैं. जाहरवीर गोगा जी महाराज, गुरु गोरखनाथ के परमशिष्य थे. उनका जन्म विक्रम संवत 1003 में चुरू जिले के ददरेवा गांव में हुआ था. इनकी पूजा हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग करते हैं. कायम खानी मुस्लिम समाज उनको जाहर पीर के नाम से पुकारते हैं. गोगा बाबा का स्थान हिंदू और मुस्लिम एकता का मिसाल है.More Related News