Aaj ka Panchang 30 September Matri Navami Live: जितिया व्रत पारण व नवमी श्राद्ध आज, जानें मुहूर्त व आज का पंचांग
ABP News
Aaj ka Panchang 30 September Matri Navami Live updates: आज पितृ पक्ष की नवमी तिथि की श्राद्ध है. इस तिथि के दिन माताओं और सुहागिन महिलाओं के लिए श्राद्ध करने का विधान है.
Aaj ka Panchang 30 September Matri Navami Live updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है. इसे मातृ नवमी भी कहते हैं. नवमी तिथि का प्रारंभ 28 सितंबर 2021 दिन बुधवार को रात 8: 29 बजे से शुरू हुई है और नवमी तिथि आज 30 सितंबर को रात्रि 10 बजकर 08 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में मातृ नवमी का श्राद्ध कर्म आज 30 सितंबर को की जाएगी.
आज पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बना रहेगा. आज इस सर्वार्थ सिद्धि योग में मातृ नवमी के दिन मातृ पक्ष के पितरों का श्राद्ध किया जायेगा. जो बहुत ही शुभ होगा. इस तिथि को माता, दादी और नानी को यद् करते हुए उनकी आत्मा की तृप्ति के विधि विधान से श्राद्ध किया जाता है. मातृ नवमी को श्राद्ध करने से व्यक्ति मातृ ऋण से मुक्त होता है.