Aaj ka Panchang 29 September Jitiya Vrat Live: आज जीवित्पुत्रिका व्रत, जानें मुहूर्त राहुकाल व आज का पंचांग
ABP News
Aaj ka Panchang 29 September 2021 Jitiya Vrat Live updates: जितिया व्रत पुत्र की दीर्घायु के लिए रखा जाता है. यह व्रत आज 29 सितंबर को है. जानें पूजा मुहूर्त, आज का पंचांग व दिशाशूल
Aaj ka Panchang 29 September 2021 Jitiya Vrat Live updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है. आज 29 सितंबर दिन बुधवार है. आज जितिया व्रता भी है. यह व्रत हर साल आश्विन कृष्ण की अष्टमी तिथि को रखा जाता है. इस दिन माताएं अपने पुत्रों के दीर्घायु, सुखी और निरोगी जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती है. कुछ स्थानों पर इसे जीवित्पुत्रिका व्रत और जिउतिया व्रत भी कहते हैं.
जितिया व्रत में माताएं दिन भर निर्जला उपवास रखती है उसके बाद शाम को गंधर्व राजकुमार जीमूतवाहन की पूजा करती हैं. इसके बाद अगले दिन प्रातः काल स्नान आदि करने के बाद पूजा आदि करके सूर्योदय के बाद व्रत का पारण करती हैं.