Aaj ka Panchang 27 July Mangla Gauri Vrat Live: सावन का पहला मंगला गौरी व्रत आज, जानें मुहूर्त, व्रत कथा, राहुकाल व दिशा शूल
ABP News
Aaj ka Panchang 27 July 2021 Mangla Gauri &Angarki Chaturthi Vrat Live Updates: पंचांग के अनुसार आज सावन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि दिन मंगलवार है. आज मंगला गौरी व अंगारकी चतुर्थी व्रत भी है.
Aaj ka Panchang 27 July 2021 Mangla Gauri &Angarki Chaturthi Vrat Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज सावन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि, दिन मंगलवार और तारीख 27 जुलाई है. आज सावन का पहला मंगला गौरी व्रत और अंगारकी संकष्टी चतुर्थी व्रत भी है. मंगला गौरी व्रत में सुहागिन महिलाएं अपने अखंड सौभाग्यवती होने एवं संतान के सुखी होने के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं. कहीं- कहीं पर यह व्रत फलाहारी रखा जानें का विधान है. मंगला गौरी और अंगारकी संकष्टी चतुर्थी व्रत के दिन माता पार्वती और उनके पुत्र गणेश भगवान की पूजा करते हैं. मां पार्वती महिलाओं को अखंड सौभाग्य वती होने का आशीर्वाद देती हैं और भगवान गणेश की कृपा से सभी कार्य बिना विघ्न के पूर्ण होते हैं. आज पंचक लगा हुआ है. आज शोभन योग रात 09:11 बजे तक है.More Related News