![Aaj Ka Panchang 25 June Live: आषाढ़ माह में 4 ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, ये राशियां होंगी सबसे अधिक प्रभावित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/30/2ea3af513ddd527671387db8fcdf3fcf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Aaj Ka Panchang 25 June Live: आषाढ़ माह में 4 ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, ये राशियां होंगी सबसे अधिक प्रभावित
ABP News
Aaj Ka Panchang, Today Horoscope 25 June 2021 Live Updates: आज 25 जून से अषाढ़ मास शुरू हो गया है. इस माह में 4 ग्रह अपनी राशि परिवर्तित करेंगें. इन ग्रहों के राशि परिवर्तन से कई राशियां प्रभावित होगी. आइये जानें इसमें आप भी शामिल तो नहीं.
Aaj Ka Panchang, Today Horoscope 25 June 2021 Live Updates: हिंदू कैलेंडर के अनुसार आज 25 जून 2021 से अषाढ़ मास का शुभारम्भ हो गया है. यह मास 24 जुलाई 2021 तक रहेगा. हिंदू धर्म में अषाढ़ मास का बहुत अधिक महत्व होता है. यह माह भगवान श्री हरि को बेहद प्रिय है. इस माह में अन्य व्रतों एवं त्योहारों के अलावा दो महत्वपूर्ण व्रत देवशयनी एकादशी और योगिनी एकादशी का व्रत भी पड़ेगा. देवशयनी एकादशी से मांगलिक कार्य बंद हो जाते हैं. मान्यता है कि इस एकादशी को भगवान विष्णु शयन करते हैं. इस लिए इसके बाद 4 माह तक कोई मंगल कार्य नहीं होते हैं. क्योंकि इस दौरान किये गए मंगल कार्य अशुभ और अमंगल फल देते हैं. इस चार माह को चातुर्मास भी कहा जाता है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, अषाढ़ माह में दान का विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि यह माह जीवन में सकारात्मकता लेकर आता है. इस माह में किया गया दान-पुण्य बहुत फलदायक और मंगलकारी माना गया है.More Related News