
Aaj Ka Panchang 21 August Sawan Shanivar Upay Live: सावन का आखिरी शनिवार आज, जानें राहुकाल, दिशाशूल व आज का पंचांग
ABP News
Aaj Ka Panchang Today 21 August 2021 Sawan Last Saturday Live Updates: पंचांग के अनुसार, आज सावन का आखिरी शनिवार है. शनि दोष से मुक्ति के लिए यह सर्वोतम दिन है. आइये जानें आज का पंचांग, दिशाशूल
Aaj Ka Panchang Today 21 August 2021 Sawan Last Saturday Live Updates: हिन्दी पंचांग के अनुसार, आज 21 अगस्त 2021 को सावन मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि और दिन शनिवार है. यह सावन का अंतिम शनिवार है. क्योंकि कल यानी 22 अगस्त को सावन मास समाप्त हो रहा है. इसके बाद भाद्रपद मास आरंभ होगा. आज 21 अगस्त की शाम से भद्रा लग रही है, जो 22 अगस्त को प्रात: काल तक रहेगी. शनिवार के दिन हनुमानजी और न्याय के देवता शनि देव की पूजा की जाती है. वहीँ सावन में भगवान शिव की पूजा की जाती है ऐसे में सावन शनिवार को पूजा करने से हनुमान जी सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं, वहीं शनि देव शनि दोष और उससे होने वाले कष्टों से मुक्ति दिलाते हैं.More Related News