Aaj ka Panchang 19 September Anant Chaturdashi Live: अनंत चतुर्दशी व्रत आज, पूजा में रखेंगे इन बातों का ध्यान तो मिलेगा मनवांछित फल
ABP News
Aaj ka Panchang today 19 September 2021 Anant Chaturdashi Live updates: आज भादो शुक्ल की चतुर्दशी तिथि को अनंत चौदस और गणेश विसर्जन का पर्व मनाया जा रहा है.
Aaj ka Panchang today 19 September 2021 Anant Chaturdashi Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. आज 19 सितंबर 2021, दिन रविवार है. भादो शुक्ल की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी या अनंत चौदस कहते हैं. इस दिन अनंत चौदस के साथ-साथ गणेश विसर्जन का पर्व भी मनाया जाता है.
अनंत चतुर्दशी का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है जबकि गणेश विसर्जन में गणपति बप्पा का पूजन कर उन्हें जल में प्रवाहित किया जाता है. गणेश विसर्जन के अवसर पर ढोल, ताशे, नगाड़े एवं गणपति बप्पा मोरिया और अगले बरस फिर आने की प्रार्थना के साथ बप्पा का विसर्जन किया जाता है.
More Related News