![Aaj ka Panchang, 17 August Mangla Guri Vrat Live: कुंडली में है मंगल दोष तो आज ही करें ये उपाय, दूर होंगे सभी अशुभ प्रभाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/05/f16ad4d6cc1f754bb82542c4f0e5bfe4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Aaj ka Panchang, 17 August Mangla Guri Vrat Live: कुंडली में है मंगल दोष तो आज ही करें ये उपाय, दूर होंगे सभी अशुभ प्रभाव
ABP News
Aaj ka Panchang Today 17 August 2021 Mangla Guri Vrat Live Updates: आज सावन मास का अंतिम मंगलवार और चौथा मंगलागौरी व्रत है. आज सिंह संक्रांति भी है. आइये जानें व्रत पूजा के लिए शुभ-अशुभ मुहूर्त
Aaj ka Panchang Today 17 August 2021 Mangla Guri Vrat Live Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज सावन महीना के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. आज 17 अगस्त और सावन का अंतिम मंगलवार भी है. सावन के मंगलवार को मंगला गौरी का व्रत रखकर उनकी विधि पूर्वक पूजा की जाती है. इससे मां दुर्गा प्रसन्न होकर अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं. आज सूर्य का राशि परिवर्तन भी हो रहा है. सूर्य कर्क राशि से सिंह राशि में गोचर करेंगे. सूर्य के एराशी परिवर्तन को संक्रांति कहते है. वहीँ जब सूर्य सिंह राशि में राशि परिवर्तन करते हैं तो इसे सिंह संक्रांति कहते है. ज्योतिष में सूर्य के राशि परिवर्तन का विशेष महत्व है. इससे कुछ राशियों पर शुभ प्रभाव और कुछ पर अशुभ प्रभाव पड़ता है.More Related News