
Aaj Ka Panchang 16 July Live: आज से सूर्य और बुध मिथुन राशि में, इन राशि वालों का बुलंद होगा सितारा जानें राहुकाल व दिशाशूल
ABP News
Aaj Ka Panchang, Today sun and mercury in gemini 16 July 2021 Live Updates: आज आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि और 16 जुलाई है. आज कर्क संक्रांति और ताप्ती जयंती है.
Aaj Ka Panchang, Today sun and mercury in gemini 16 July 2021 Live Updates: आज का पंचांग के अनुसार, आज आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि दिन शुक्रवार और 16 जुलाई है. आज सूर्य मिथुन राशि में प्रवेश कर चुके हैं जहां बुध पहले से विद्द्यमान है. इनके मिथुन राशि में प्रवेश कुछ राशि वालों की किस्मत के सितारे बुलंद होंगे. तो कुछ को धन लाभ होगा. वहीं कुछ राशि के जातकों को परेशानी भी झेलनी पड़ सकती है. वहीं आज कर्क संक्रांति और ताप्ती जयंती भी है. धार्मिक मान्यता है कि मां ताप्ती सूर्य की पुत्री और शनि की बहन हैं. इसी वजह से जो लोग शनि की बुरी नजर से परेशान हैं. वे लोग मां ताप्ती की पूजा अर्चना बहुत विधान पूर्वक करते हैं. इससे उनके ऊपर से शनि का प्रभाव कम होता है. मां ताप्ती सभी का ताप कष्ट हर उन्हें जीवन दायनी शक्ति प्रदान करती हैं.More Related News