![Aaj ka Panchang 13 October Ashtami Puja LIVE: आज अष्टमी व्रत पूजा, जानें मुहूर्त, राहुकाल व आज का पंचांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/12/394d2e7341c7904cb06da119bfdf3e6b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Aaj ka Panchang 13 October Ashtami Puja LIVE: आज अष्टमी व्रत पूजा, जानें मुहूर्त, राहुकाल व आज का पंचांग
ABP News
Aaj ka Panchang Today 13 October 2021 Ashtami Puja LIVE Updates: आज शारदीय नवरात्रि के 8वें दिन महागौरी की पूजा का विधान है. आइये जानें आज के पंचांग के अनुसार, मुहूर्त, राहुकाल व दिशाशूल
Aaj ka Panchang today 13 October 2021 Ashtami Puja LIVE Updates: हिंदी पंचांग के अनुसार, आज आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. इसे शारदीय नवरात्रि की महाष्टमी तिथि भी कहते हैं. इस दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि इनकी विधि पूर्वक पूजा करने से अत्यंत गौर वर्ण वाली मां महागौरी अपने भक्तों के दुख और कष्ट को दूर करती हैं. देवी मां महागौरी की कृपा से जीवन में सुख, समृद्धि, सफलता, उन्नति और तरक्की मिलती है.
कहा जाता है कि मां महागौरी की पूजा से संतान से संबंधित समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है. हिंदू धर्म ग्रंथों के मुताबिक, मां दुर्गा के आठवें स्वरूप देवी मां महागौरी को पूजा में नारियल भोग लगाना उत्तम होता है. पूजा के दौरान इन्हें पीले या सफेद रंग का फूल चढ़ाना चाहिए. महागौरी की पूजा पीले रंग का वस्त्र पहनकर करना उत्तम होता है.