Aaj Ka Panchang: 13 जुलाई का जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और दिशा शूल
ABP News
Aaj Ka Panchang Tithi 13 July 2021: 13 जुलाई 2021, मंगलवार का दिन विशेष है. आज चंद्रमा सिंह राशि (Singh Rashi) में विराजमान हैं.
Aaj Ka Panchang 13 July 2021 : पंचांग के अनुसार 13 जुलाई 2021, मंगलवार को आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है. चतुर्थी की तिथि का आरंभ 08 बजकर 26 मिनट से होगा. इस दिन चंद्रमा सिंह राशि में विराजमान रहेगा. मंंगलवार को मघा नक्षत्र रहेगा. ज्योतिष शास्त्र में मघा नक्षत्र का स्वामी केतु को बताया गया है. केतु को मोक्ष का कारक माना गया है. नवग्रहों में केतु को पाप ग्रह माना गया है. केतु एक रहस्मय ग्रह है. इसे छाया ग्रह भी कहा जाता है. केतु अशुभ होने पर जीवन में बुरे फल प्रदान करता है. केतु कार्यों में बाधा के साथ गंभीर रोग का कारण भी बनता है. केतु वर्तमान समय में वृश्चिक राशि में गोचर कर रहा है. इस वर्ष केतु का कोई राशि परिवर्तन नहीं है.More Related News