![Aaj Ka Nakshatra: 23 सितंबर को बन रहा है 'ध्रुव' योग, जानें आज की तिथि और 'राहु काल'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/22/1e383608b69060b4a944e4b138eb5d1e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Aaj Ka Nakshatra: 23 सितंबर को बन रहा है 'ध्रुव' योग, जानें आज की तिथि और 'राहु काल'
ABP News
Aaj Ki Tithi 23 September 2021: 23 सितंबर 2021 को आश्विन मास (Ashwin 2021) की कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि (Tritiya Tithi) और रेवती नक्षत्र (Revati Nakshatra) है.
Aaj Ka Nakshatra, Aaj Ki Tithi 24 Septembe 2021, Aaj Ka Panchang: पंचांग के अनुसार 23 सितंबर 2021 का दिन धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है. इस दिन तृतीया तिथि का श्राद्ध है. पंचांग के अनुसार इस दिन क्या विशेष है, आइए जानते हैं
आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)23 सितंबर 2021, गुरुवार को आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है. द्वितीया की तिथि का समापन प्रात: 06 बजकर 56 मिनट पर हो रहा है, इसके बाद तृतीया की तिथि का आरंभ होगा. हिंदू धर्म में तृतीया की तिथि को बहुत ही शुभ माना गया है. अक्षय तृतीया का पर्व तृतीया की तिथि में ही मनाया जाता है. हरतालिका तीज का पर्व भी तृतीया तिथि को ही मनाया जाता है. इस तिथि का हिंदू धर्म में विशेष धार्मिक महत्व बताया गया है.