
Aaj Ka Nakshatra: 23 अगस्त को भाद्रपद मास की प्रतिपदा तिथि और शतभिषा नक्षत्र, जानें आज का योग
ABP News
Aaj Ki Tithi 23 August 2021: 23 अगस्त 2021 को भाद्रपद मास (Bhadrapada 2021) की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि (Pratham Tithi) और शतभिषा नक्षत्र (Shatabhisha Nakshatra ) है.
Aaj Ka Nakshatra, Aaj Ki Tithi 23 August 2021, Aaj Ka Panchang: पंचांग के अनुसार 23 अगस्त 2021, सोमवार को भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. यानी आज से ही भाद्रपद मास का आरंभ हो रहा है. भाद्रपद मास को धार्मिक दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. भाद्रपद मास में भगवान विष्णु, भगवान शिव और गणेश जी की विशेष पूजा की जाती है. भाद्रपद मास में ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन यानी जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है. आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)प्रतिपदा की तिथि- 23 अगस्त, सोमवार को प्रतिपदा की तिथि है. ज्योतिष शास्त्र में इस तिथि के स्वामी अग्नि देव हैं. अग्नि का कार्य सभी को शुद्ध करना भी है. प्रतिपदा की तिथि को प्रथम तिथि भी कहा जाता है. इसी तिथि से पक्ष की शुरूआत है. एक माह में दो पक्ष होते हैं. कृष्ण पक्ष और दूसरा शुक्ल पक्ष. इसे पड़वा भी कहा जाता है. इस तिथि को आनंद देने वाली तिथि भी कहा गया है. इस तिथि में जन्म लेने वाले जातक बुद्धिमान होते हैं और प्रत्येक कार्य को बहुत ही सावधानी करते हैं.More Related News