Aaj Ka Nakshatra: 21 जुलाई को द्वादशी की तिथि और ज्येष्ठा नक्षत्र है, वृश्चिक राशि में चंद्रमा बना रहे हैं 'ग्रहण योग'
ABP News
Aaj Ki Tithi 21 July 2021: 21 जुलाई 2021, बुधवार (Today Wednesday) को आषाढ़ मास (Ashad Month 2021) की शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि (Dwadashi Tithi) है और नक्षत्र ज्येष्ठा (jyeshta nakshatra) है.
Aaj Ka Panchang: पंचांग के अनुसार 21 जुलाई 2021, बुधवार को आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है. इस तिथि का विशेष महत्व बताया गया है. द्वादशी की तिथि में ही एकादशी व्रत का पारण किया जाता है. एकादशी व्रत को सभी व्रतों में विशेष महत्व प्रदान किया गया है. आषाढ़ शुक्ल की एकादशी को देवशयनी एकादशी कहा जाता है. देवशयनी एकदशी को महत्वपूर्ण एकादशी माना गया है. इस दिन भगवान विष्णु का शयनकाल आरंभ होता है. भगवान विष्णु के शयन काल के आरंभ होते ही, चातुर्मास का आरंभ हो जाता है, जो चार माह तक रहता है. चातुर्मास में शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं.More Related News