Aaj Ka Nakshatra: 19 जुलाई को रहेगा दशमी की तिथि और अनुराधा नक्षत्र, जानें पूजा और चंद्रमा की स्थिति
ABP News
Aaj Ki Tithi 19 July 2021: 19 जुलाई 2021, सोमवार (Today Monday) को आषाढ़ मास (Ashad Month 2021) की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि (Dashmi Tithi) है और नक्षत्र विशाखा (Vishakha Nakshatra) है.
Aaj Ka Panchang: पंचांग के अनुसार सोमवार का दिन धार्मिक दृष्टि से विशेष है. इस दिन आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. पौराणिक मान्यता के अनुसार दशमी की तिथि को शुभ तिथि में स्थान प्रदान किया गया है. इस तिथि में किए गए कार्य शुभ होते हैं और सफलता मिलने की संभावना बनी रहती है. दशमी की तिथि को पुस्तक या ग्रंथ के विमोचन के लिए शुभ माना गया है. इसके साथ पद ग्रहण और शपथ ग्रहण के लिए भी इस तिथि को श्रेष्ठ माना गया है. तुला राशि में चंद्रमा का गोचर (Moon in Libra)19 जुलाई सोमवार को चंद्रमा तुला राशि में होगा. ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को मन और माता का कारक माना गया है. तुला राशि वालों को इस दिन विशेष ध्यान देने की जरूरत है. सेहत और धन के मामले में सावधानी बरतें. उत्साह बना रहेगा.More Related News