
Aaj Ka Nakshatra: 17 जुलाई शनिवार को अष्टमी की तिथि है, नक्षत्र है चित्रा, शनि देव की करें पूजा, दूर होगी अशुभता
ABP News
Aaj Ki Tithi 17 July 2021: 17 जुलाई 2021, शनिवार को चित्रा नक्षत्र है. कर्क राशि में आज शुक्र का राशि परिवर्तन हो रहा है.
Aaj Ka Panchang : पंचांग के अनुसार आज का दिन विशेष है. 17 जुलाई, शनिवार को आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है. इस दिन पंचांग के मुताबिक शनि देव की पूजा करने का अच्छा योग बन रहा है. पूजा करने से शनि की अशुभता दूर होती है. आज का नक्षत्रशनिवार को चित्रा नक्षत्र है. विश्वकर्मा जी को इस नक्षत्र का देवता माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 27 नक्षत्रों में चित्रा नक्षत्र का स्थान 14वां है. चित्रा नक्षत्र में देवराज इंद्र व्रत और पूजन करना अच्छा माना गया है. इस नक्षत्र के दो चरण कन्या राशि और दो चरण तुला राशि के अंर्तगत आते हैं. इस नक्षत्र के स्वामी मंगल हैं. जिन्हें नवग्रहों में सेनापति होने का दर्जा प्राप्त है. वर्तमान समय में मंगल ग्रह कर्क राशि में विराजमान हैं.More Related News