
Aaj Ka Nakshatra: 14 जुलाई बुधवार को पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा, सिंह राशि में चंद्रमा, सूर्य मिथुन राशि में बना रहे हैं बुधादित्य योग
ABP News
Aaj Ki Tithi 14 July 2021: पंचांग के अनुसार 14 जुलाई 2021, बुधवार का दिन विशेष है. मिथुन राशि में सूर्य और बुध मिलकर बुधादित्य योग बना रहे हैं.
Aaj Ka Panchang : पंचांग के अनुसार 14 जुलाई, बुधवार को आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है. चतुर्थी तिथि का समापन प्रात: 08 बजकर 04 मिनट पर हो रहा है. इसके बाद पंचमी तिथि का आरंभ होगा. चंद्रमा की बात करें तो, बुधवार को चंद्रमा सिंह राशि में गोचर कर रहा है. अन्य ग्रहों की स्थिति आज के दिन कैसी है, आइए जानते हैं- आज का नक्षत्र- 14 जुलाई, बुधवार को पंचांग के अनुसार पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र है. ज्योतिषशास्त्र के अंतर्गत 27 नक्षत्रों में इसका क्रम 11 वां माना गया है. पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र का स्वामी शुक्र को माना गया है. शुक्र ग्रह को लग्जरी लाइफ, मनोरंजन, लव रिलेशनशिप आदि का कारक माना गया है.More Related News