![Aaj Ka Nakshatra: 03 अगस्त को राहु काल दोपहर तीन बजे के बाद लगेगा, जानें आज की तिथि और शुभ मुहूर्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/02/ed55b760edff5e7af47f182da50d4330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Aaj Ka Nakshatra: 03 अगस्त को राहु काल दोपहर तीन बजे के बाद लगेगा, जानें आज की तिथि और शुभ मुहूर्त
ABP News
Aaj Ki Tithi 03 August 2021: 03 अगस्त 2021 को सावन मास (Sawan 2021) की कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि (Dashami Tithi) है और नक्षत्र रोहिणी (Rohini Nakshatra) है.
Aaj Ki Tithi 03 August 2021: 03 अगस्त 2021, मंगलवार का दिन विशेष है. पंचांग के अनुसार इस दिन सावन मास यानि श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है. मंगलवार का दिन हनुमान जी का प्रिय दिन है. सावन में हनुमान जी की पूजा का भी विशेष पुण्य बताया गया है. आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)पंचांग के अनुसार 03 अगस्त, मंगलवार को दशमी की तिथि है. हिंदू धर्म में दशमी की तिथि को विशेष महत्व प्रदान किया गया है. गंगा दशहरा और विजय दशमी जिसे दशहरा भी कहा जाता है. दशमी की तिथि में पड़ते हैं. मान्यता है कि भगवान राम ने जिस तिथि को अहंकारी और अत्याचारी रावण का वध किया था, उस दिन दशमी की तिथि थी. दशमी की तिथि को धर्मिणी भी कहा जाता है. शुभ कार्य को करने के लिए दशमी की तिथि को शुभ माना गया है.More Related News