)
Aaj ka Mausam: एक तो शीतलहर, ऊपर से घने कोहरे का कहर, दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत कांप रहा थर-थर
Zee News
Aaj ka Mausam: सर्दी का सितम पूरे उत्तर भारत में जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार सुबह पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बहुत घना कोहरा देखने को मिला. वहीं जम्मू, चंडीगढ़, असम और कर्नाटक के दक्षिणी हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा. उधर त्रिपुरा, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी कोहरा देखने को मिला.
नई दिल्लीः Aaj ka Mausam: सर्दी का सितम पूरे उत्तर भारत में जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार सुबह पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बहुत घना कोहरा देखने को मिला. वहीं जम्मू, चंडीगढ़, असम और कर्नाटक के दक्षिणी हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा. उधर त्रिपुरा, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी कोहरा देखने को मिला. Fog conditions observed (at 0530 hours IST of today): Very dense fog in isolated pockets of Punjab, Haryana, Delhi, Bihar, East U.P; Dense fog in isolated pockets of Jammu, Chandigarh, W.P, Assam and South Interior Karnataka; Moderate fog in Tripura, Andhra Pradesh and Tamil Nadu | Delhi: Coldwave and dense fog engulfs the national capital | Tamil Nadu: A layer of fog engulfed several parts of Chennai. | Visibility affected due to dense fog in Uttar Pradesh's Lucknow as cold wave conditions prevail in the region
— India Meteorological Department (@Indiametdept) (Visuals from Barapullah, shot at 5:55 am) (Visuals shot at 5:40 am) (Visuals shot at 7.00am)