Aaditya Thackeray को देखते ही BJP MLA ने किया 'म्याऊं', अब शिवसेना ने की नीतेश राणे पर कार्रवाई की मांग
ABP News
Maharashtra News: शिवसेना विधायक सुहास कांदे ने आरोप लगाया कि पिछले हफ्ते राणे जब विधान भवन परिसर में बैठे थे, तब उन्होंने भवन के भीतर जा रहे ठाकरे को देखकर ‘म्याऊं’ की आवाज निकाली.
Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना के विधायकों ने सोमवार को मांग उठाई कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक नितेश राणे (Nitesh Rane) को राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) के साथ अनुचित आचरण के लिए निलंबित किया जाए. इसके बाद सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई.
प्रश्नकाल के बाद शिवसेना विधायक सुहास कांदे ने यह मुद्दा उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले हफ्ते राणे जब विधान भवन परिसर में बैठे थे, तब उन्होंने भवन के भीतर जा रहे ठाकरे को देखकर ‘म्याऊं’ की आवाज निकाली. कांदे ने कहा कि सभी सदस्य इस पर एकमत हैं कि नेताओं के विरुद्ध अभद्र आचरण की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए, लेकिन राणे ने अपने बर्ताव को सही ठहराया और कहा कि वह ऐसा करते रहेंगे.