
Aadhar Card: अब राशन-पेंशन में बंद हो जाएगी घपलेबाजी, आधार कार्ड को लेकर UIDAI ने उठाया बड़ा कदम
Zee News
Aadhar Card: आपने अक्सर कुछ ऐसे मामले देखे या सुने होंगे जहां पर परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु हो जाती है लेकिन उसके बाद भी उस व्यक्ति के नाम पर राशन और पेंशन की सुविधा चलती रहती है. लोगो परिवार के मरे हुए सदस्यों का सर्टिफिकेट नहीं जमा कराते हैं और राशन, पेंशन समेत मिलने वाली कई सुविधाओं में घपलेबाजी कर उसका लाभ उठाते रहते हैं.
Aadhar Card: आपने अक्सर कुछ ऐसे मामले देखे या सुने होंगे जहां पर परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु हो जाती है लेकिन उसके बाद भी उस व्यक्ति के नाम पर राशन और पेंशन की सुविधा चलती रहती है. लोगो परिवार के मरे हुए सदस्यों का सर्टिफिकेट नहीं जमा कराते हैं और राशन, पेंशन समेत मिलने वाली कई सुविधाओं में घपलेबाजी कर उसका लाभ उठाते रहते हैं. हालांकि अब यह और नहीं हो पाएगा क्योंकि यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने इसे रोकने के लिये बड़ा कदम उठाया है.
अब सरकारी योजना में नहीं हो सकेगी घपलेबाजी