![Aadhaar-Voter ID Link: लोकसभा में आज पेश होगा वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने वाला बिल, जानें- चुनाव सुधार बिल से क्या बदलेगा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2019/01/03152034/Loksabha-04.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Aadhaar-Voter ID Link: लोकसभा में आज पेश होगा वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने वाला बिल, जानें- चुनाव सुधार बिल से क्या बदलेगा
ABP News
Aadhaar-Voter ID Linking: केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) ने बुधवार को चुनाव सुधारों (Electoral Reforms) से जुड़े इस विधेयक के मसौदे को अपनी मंजूरी दी थी.
Electoral Reforms Bill: लोकसभा में आज कानून मंत्री किरण रिजिजू चुनाव सुधार संबंधी विधेयक 2021(Electoral Reforms Bill) पेश करेंगे. बिल के जरिए जन प्रतिनिधि कानून 1950 और जन प्रतिनिधि कानून 1951 में बदलाव किया जाएगा. इसे चुनाव सुधारों की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है. पिछले हफ्ते बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट (Union Cabinet) ने इन बदलावों को मंजूरी दी थी.
सबसे बड़ा बदलाव वोटर पहचान कार्ड को लेकर किया जा रहा है. आज पेश होने वाले बिल के मसौदे में कहा गया है कि मतदाता सूची में दोहराव और फर्जी मतदान रोकने के लिए मतदाता कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा. इतना ही नहीं, मतदाता सूची को भी आधार से जोड़ने का प्रस्ताव है. सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल इसे ऐच्छिक या वैकल्पिक बनाया जा रहा है. मतलब ये कि लोगों को अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने या न जोड़ने का विकल्प दिया जाएगा.