
Aadhaar Virtual Id: हर जगह आधार कार्ड ले जाने की जरुरत नहीं, मिनटों में बनाएं इसकी वर्चुअल आई डी और करें जरूरी काम
ABP News
वर्चुअल आईडी 16 डिजिट का नंबर होता है. इस नंबर को आधार के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
Aadhaar Virtual Id: आधार कार्ड आज के दौर का सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया है. यह दूसरे कई डॉक्यूमेंट्स से लिंक्ड है और लगभर हर काम में हमें आधार की जरुरत पड़ती है. बहुत से लोग आधार कार्ड को हमेशा अपने साथ लेकर चलते हैं. लेकिन अगर आप चाहें तो अपने आधार कार्ड अपनी जेब या पर्स में न रखकर हमेशा के लिए अपने फोन में रख सकते हैं. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI ) आधार कार्ड की वर्चुअल आईडी (Virtual ID) जारी करता है. इस वर्चुअल आईडी को UIDAI वेबसाइट से बनाया जा सकता है. जानते हैं ये वर्चुअल आईडी क्या है और इसे कैसे बनाया जा सकता है.More Related News